गरमी बढ़ी, लू से परेशान रहे लोग

इटखोरी. प्रखंड में रविवार को लू का प्रभाव रहा़ दिन भर गर्म हवा का असर रहा़ गर्म हवा के थपेड़ों से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा़ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा़ लोग अपने घरों में दुबके रहें़ प्रखंड में गरमी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है़ पेय पदाथार्ें की बिक्री बढ़ गयी है़...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:04 PM

इटखोरी. प्रखंड में रविवार को लू का प्रभाव रहा़ दिन भर गर्म हवा का असर रहा़ गर्म हवा के थपेड़ों से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा़ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा़ लोग अपने घरों में दुबके रहें़ प्रखंड में गरमी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है़ पेय पदाथार्ें की बिक्री बढ़ गयी है़