जिला ग्रामीण विकास समिति कार्यालय खुला

10 सीएच 3 में़- उदघाटन के मौके पर उपस्थित एसपी व अन्य.चतरा. समाहरणालय के सामने जिला ग्रामीण विकास समिति कार्यालय का उदघाटन रविवार को हजारीबाग बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने फीता काट कर किया़ मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सुरेंद्र कुमार झा उपस्थित थे़ मौके पर संस्था के सचिव सुनील कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:04 PM

10 सीएच 3 में़- उदघाटन के मौके पर उपस्थित एसपी व अन्य.चतरा. समाहरणालय के सामने जिला ग्रामीण विकास समिति कार्यालय का उदघाटन रविवार को हजारीबाग बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने फीता काट कर किया़ मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सुरेंद्र कुमार झा उपस्थित थे़ मौके पर संस्था के सचिव सुनील कुमार ने एसपी को बुके देकर स्वागत किया़ श्री कुमार ने संस्था के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि देश की आत्मा गांवों में बसती है़ गांवों की खुशहाली ही राष्ट्र की खुशहाली है़ संस्था गांवों के विकास के लिए कई कदम उठाये है़ं समिति सीआरसी स्तर पर सातवीं व दशवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सभी विषय के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी देगी़ उन्होंने कहा कि यह संस्था खेलकूद, कृषि, पर्यावरण, स्वरोजगार व स्वास्थ्य सेवाएं पर काम कर रही है़ राज्य के कई जिलों में यह संस्था बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने मंे अहम भूमिका निभा रहा है़ मौके पर अभाविप के प्रदेश सचिव राजेश साह, संस्था के राजेश कुमार मेहता, मनमीत कुमार अकेला, इम्तियाज अंसारी, रंजीत कुमार, राजेश कुमार व सोनू पासवान उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version