14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी के अभाव में कंघी निर्माण बंद

कंघी निर्माण में जुटे थे 45 परिवाऱकाम के लिए दूसरे प्रदेश पलायन कर गये कई लोगप्रतापपुऱ प्रखंड में लकड़ी के अभाव में कुटीर उद्योग (कंघी निर्माण) दम तोड़ रही है़ प्रखंड के कथेड़ी जाति के 45 परिवार लगभग डेढ़ सौ वर्षों से कंघी निर्माण कर अपने परिवार का लालन पालन करते आ रहे थे़ लेकिन […]

कंघी निर्माण में जुटे थे 45 परिवाऱकाम के लिए दूसरे प्रदेश पलायन कर गये कई लोगप्रतापपुऱ प्रखंड में लकड़ी के अभाव में कुटीर उद्योग (कंघी निर्माण) दम तोड़ रही है़ प्रखंड के कथेड़ी जाति के 45 परिवार लगभग डेढ़ सौ वर्षों से कंघी निर्माण कर अपने परिवार का लालन पालन करते आ रहे थे़ लेकिन जंगलों में करम, कारी, गुरीछ की लकड़ी नहीं मिलने के कारण यह धंधा बंद हो गया है़ कंघी निर्माण कर रांची, गया, धनबाद, आसनसोल आदि जगहों में जाकर बेचा करते थे़ कथेड़ी जाति के लोग गांव में घर-घर जाकर कंघी बेचते थे़ लेकिन लकड़ी नहीं मिलने से कई परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ प्रखंड के 108 वर्षीय प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय ने हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा वन क्षेत्र से कंघी बनाने के लिए कम पैसे में लकड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. कुछ वर्षों तक धंधा ठीक-ठाक चला़ लकड़ी के अभाव में अधिकांश परिवार के लोग दूसरे प्रदेश काम के लिए पलायन कर चुके हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें