श्रीश्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव मनाने का निर्णय
चतरा. दी आर्ट ऑफ लिविंग व्यक्ति विकास केंद्र चतरा सेंटर की ओर से रविवार को दीवानखाना स्कूल प्रांगण में लंबी सुदर्शन क्रिया का फॉलोअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में दी आर्ट ऑफ लिविंग के 20 सदस्यों ने सूर्य नमस्कार, योगाभ्यास, प्राणायाम व सुदर्शन क्रिया का अभ्यास किया़ इस दौरान 13 मई को परम […]
चतरा. दी आर्ट ऑफ लिविंग व्यक्ति विकास केंद्र चतरा सेंटर की ओर से रविवार को दीवानखाना स्कूल प्रांगण में लंबी सुदर्शन क्रिया का फॉलोअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में दी आर्ट ऑफ लिविंग के 20 सदस्यों ने सूर्य नमस्कार, योगाभ्यास, प्राणायाम व सुदर्शन क्रिया का अभ्यास किया़ इस दौरान 13 मई को परम पूज्य शद गुरु श्रीश्री रविशंकर जी का 59वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ जिला समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि इस मौके पर तपेज में साधना, सेवा व सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ साथ ही हेरू मंदिर प्रांगण व शहीद विनय भारती पार्क की साफ-सफाई की जायेगी़ इसके अलावा ऊंटा मोड में विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ मौके पर विकास कुमार समेत अन्य उपस्थित थे़