profilePicture

अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

सिमरिया. सिमरिया पुलिस सोमवार को अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त किया है़ साथ ही तस्कर पत्थलगड्डा बरवाडीह निवासी जामुन दांगी (पिता- पूरन महतो) को गिरफ्तार किया है़ थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि हाइवा (जेएच-09 यू-5488 ) आम्रपाली से कोयला लाद कर ले जा रहा था़ सूचना मिलते ही वाहन का पीछा किया गया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 5:04 PM

सिमरिया. सिमरिया पुलिस सोमवार को अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त किया है़ साथ ही तस्कर पत्थलगड्डा बरवाडीह निवासी जामुन दांगी (पिता- पूरन महतो) को गिरफ्तार किया है़ थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि हाइवा (जेएच-09 यू-5488 ) आम्रपाली से कोयला लाद कर ले जा रहा था़ सूचना मिलते ही वाहन का पीछा किया गया़ चालक व खलासी भागने में सफल रहे़ जवानों ने तस्कर को दौड़ा कर पकड़ा़ अभियान में अवर निरीक्षक आरडी सिंह व जवान शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version