ग्रामीण बैंक से 2.60 लाख की लूट
हंटरगंज (चतरा) : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पांडेयपुरा में सोमवार को लुटेरों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर 2,59,504 रुपये लूट कर फरार हो गय़े लुटेरों की संख्या छह थी़ सभी लुटेरे तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आये थ़े बैंक में लूटपाट करने के बाद रानीगंज (बिहार) की ओर फरार हो गय़े घटना की सूचना […]
हंटरगंज (चतरा) : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पांडेयपुरा में सोमवार को लुटेरों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर 2,59,504 रुपये लूट कर फरार हो गय़े लुटेरों की संख्या छह थी़ सभी लुटेरे तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आये थ़े
बैंक में लूटपाट करने के बाद रानीगंज (बिहार) की ओर फरार हो गय़े घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर परशुराम प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी घनश्याम शाह बैंक पहुंच कर कैशियर से घटना की जानकारी ली़ फिर छापामारी अभियान चलाया, पर सफलता नहीं मिली.
फिल्मी अंदाज में हुई लूट : लुटेरे ग्राहक बन कर बैंक के अंदर घुसे. फिल्मी अंदाज में पिस्टल दिखा कर सभी को बंधक बना लिया़ बैंक में आधा घंटा रह कर लूटपाट की़ इस क्रम में कैशियर के साथ मारपीट भी की़ जानकारी के अनुसार, लुटेरे बैंक में प्रवेश करते ही सबसे पहले कैशियर अजीत कुमार सिन्हा को कब्जे में कर उन्हें स्ट्रांग रूम ले गये. वहां लॉकर से 2,10,000 रुपये निकाल लिये.
फिर काउंटर से 51, 504 रुपये लूट लिये. कुछ लुटेरों ने ग्राहकों को हथियार दिखा कर एक रूम में बंद कर दिया़ ग्राहक रामाशीष भोक्ता व संटू कुमार ने बताया कि सभी लुटेरों की उम्र 25-35 वर्ष के बीच थी़