सिमरिया बीइइओ को लगायी फटकार

संगम समारोह को लेकर डीएसइ ने की बैठक ़ 15 मई के संगम समारोह में 800 छात्राएं शामिल होंगी12 सीएच 3 मंे़ बैठक करते डीएसइ चतरा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 15 मई को आयोजित संगम समारोह को सफल बनाने को लेकर डीएसइ अखिलेश चौधरी ने मंगलवार को बैठक की़ बैठक में सभी बीइइओ, परियोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 6:04 PM

संगम समारोह को लेकर डीएसइ ने की बैठक ़ 15 मई के संगम समारोह में 800 छात्राएं शामिल होंगी12 सीएच 3 मंे़ बैठक करते डीएसइ चतरा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 15 मई को आयोजित संगम समारोह को सफल बनाने को लेकर डीएसइ अखिलेश चौधरी ने मंगलवार को बैठक की़ बैठक में सभी बीइइओ, परियोजना कर्मी व कस्तूरबा के वार्डेन उपस्थित थे़ बैठक में डीएसइ ने बताया कि समारोह में कस्तूरबा विद्यालय के 800 छात्राएं भाग लेंगी. इस मौके पर 13 प्रकार के इंडोर-आउटडोर खेल प्रतियोगिता कराये जायेंगे़ उन्होंने बताया कि सफल छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा़ इसके पूर्व 13 मई को जिले के विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में प्रखंडस्तर पर खेलकूद कार्यक्रम कराया जायेगा़ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राएं जिलास्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगी. बैठक में एनटीपीसी द्वारा शौचालय निर्माण में उत्पन्न समस्याओं पर भी चर्चा व पोशाक वितरण की समीक्षा की गयी.डीएसइ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सिमरिया बीइइओ हकीम प्रमाणिक को कड़ी फटकार लगायी.