कुंदा व लावालौंग में जल्द शुरू होगा ओपीडी

12 सीएच 6 में़- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदा. चतरा. कुंदा व लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ओपीडी शुरू की जायेगी़ जिसमें प्रतिदिन चिकित्सक प्रखंड के गरीब मरीजों का इलाज करेंगे़ यह जानकारी उपायुक्त अमित कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि दोनों प्रखंडों में ओपीडी शुरू होने से सभी तरह की स्वास्थ्य जांच की जायेगी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 6:04 PM

12 सीएच 6 में़- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदा. चतरा. कुंदा व लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ओपीडी शुरू की जायेगी़ जिसमें प्रतिदिन चिकित्सक प्रखंड के गरीब मरीजों का इलाज करेंगे़ यह जानकारी उपायुक्त अमित कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि दोनों प्रखंडों में ओपीडी शुरू होने से सभी तरह की स्वास्थ्य जांच की जायेगी़ बताया कि प्रखंडवासियों की मांग पर यह निर्णय लिया गया है़ लोग ओपीडी में पहुंच कर अपना समुचित इलाज व जांच करा कर इसका लाभ ले सकेंगे़ इसके अलावा कुंदा व लावालौंग एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है़ जिसमें कई रोड, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जायेगा़ श्री कुमार ने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है़ कहा कि लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पिकेट भी बनाये जायेंगे़ बीपीएलधारियों को इंदिरा आवास, किसानों को कूप भी उपलब्ध कराया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version