एसपी ने समाहरणालय में की क्राइम मीटिंग, कहा
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलायें 12 सीएच 1 में़ क्राइम मीटिंग करते एसपी. चतरा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा मंगलवार को समाहरणालय में क्राइम मीटिंग की़ एसपी ने कहा कि नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया़ साथ ही पिछले बैठक में कांडों के निष्पादन के लिए […]
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलायें 12 सीएच 1 में़ क्राइम मीटिंग करते एसपी. चतरा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा मंगलवार को समाहरणालय में क्राइम मीटिंग की़ एसपी ने कहा कि नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया़ साथ ही पिछले बैठक में कांडों के निष्पादन के लिए दिये गये लक्ष्य को पूरा करने वालों को पुरस्कृत किया गया व लक्ष्य पूरा नहीं कर पाये पदाधिकारियों को दंडित किया गया़ एसपी ने बताया कि टीपीसी व माओवादियों के बीच हो रही टकराव को देखते हुए अभियान को तेज किया जायेगा़ इसके अलावा अफीम तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ बैंक डकैती, बैंककर्मी अपहरण कांड का उदभेदन कर घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने को कहा़ मौके पर डीएसपी अजय कुमार, विनोद कुमार रब्बानी, मनोज कुमार झा, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी उपस्थित थे़