चतरा में नौ गिरफ्तार
चतरा : सिमरिया पुलिस ने पिरी-बिरहू पथ में लूटपाट करनेवाले नौ लुटेरों को गिरफ्तार किया है़ इन लोगों के पास से एक हथियार, लूटे गये 28 मोबाइल के अलावा 19 हजार नकद बरामद किया गया है़ एसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि सभी लुटेरे सिमरिया के बोंगादाग के रहनेवाले है़. कहा कि लूट के एक […]
चतरा : सिमरिया पुलिस ने पिरी-बिरहू पथ में लूटपाट करनेवाले नौ लुटेरों को गिरफ्तार किया है़ इन लोगों के पास से एक हथियार, लूटे गये 28 मोबाइल के अलावा 19 हजार नकद बरामद किया गया है़ एसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि सभी लुटेरे सिमरिया के बोंगादाग के रहनेवाले है़.
कहा कि लूट के एक मोबाइल को अनलॉक कराने अपराधी दीप नारायण चतरा आया था़ संदेह के आधार पर लोगों ने उसे पकड़ा़ उसकी निशानदेही पर विजय, डोमन गंझू, राजू गंझू, प्रदीप गंझू, पुनीत गंझू, संजय गंझू, विमल व विनोद को गिरफ्तार किया गया़