25 वर्षो से संगठन में सक्रिय थी सरिता
चतरा/पटना : बाराचट्टी थाने के धनगांय में पुलिस मुठभेड़ में मारी गयी महिला माओवादी की शिनाख्त सरिता उर्फ रीना उर्फ उर्मिला के रूप में की गयी है. वह सिमरिया थानेपिरी के टुटकी गांव के रहनेवाली थी़ चतरा जेल में बंद सबजोनल कमांडर सुनील की पत्नी भी थी़ सरिता की पहचान उसके भाई दीपक, मां व […]
चतरा/पटना : बाराचट्टी थाने के धनगांय में पुलिस मुठभेड़ में मारी गयी महिला माओवादी की शिनाख्त सरिता उर्फ रीना उर्फ उर्मिला के रूप में की गयी है. वह सिमरिया थानेपिरी के टुटकी गांव के रहनेवाली थी़ चतरा जेल में बंद सबजोनल कमांडर सुनील की पत्नी भी थी़ सरिता की पहचान उसके भाई दीपक, मां व गांववालों ने की़ फिलहाल सरिता का शव गया मेडिकल कॉलेज थाने में रखा गया है़ सरिता की मां व भाई ने पुलिस से शव को अंतिम संस्कार करने के लिए मांगा है.
2007 में सुर्खियों में आयी
पत्थलगड्डा के व्यवसायी केशो महतो की 27 मई, 2007 में हत्या करने के बाद सरिता सुर्खियों में आयी़ इसके बाद तेतरिया निवासी चंद्रशेखर दांगी के घर को उड़ाने में शामिल थी़
कृष्णा के बाद कमान संभाली
सबजोनल कमांडर कृष्णा की हत्या के बाद सरिता ने क्षेत्र की कमान संभाली़ कृष्णा की हत्या 2008 में जेपीसी द्वारा कर दी गयी थी़