चक्रवाती तूफान से विद्यालय को क्षति
सिमरिया : प्रखंड में शनिवार को आये चक्रवाती तूफान ने रामकृष्ण परमहंस केंद्रीय विद्यालय को काफी क्षति पहुंची है. तेज हवा के कारण छत का करकट उड़ गया व दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी़ जिसमें पांच लाख रुपये नुकसान हुआ है़ तूफान दोहपर तीन बजे आया था़ तूफान से आसपास के पेड़ के डालियां टूट कर […]
सिमरिया : प्रखंड में शनिवार को आये चक्रवाती तूफान ने रामकृष्ण परमहंस केंद्रीय विद्यालय को काफी क्षति पहुंची है. तेज हवा के कारण छत का करकट उड़ गया व दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी़ जिसमें पांच लाख रुपये नुकसान हुआ है़
तूफान दोहपर तीन बजे आया था़ तूफान से आसपास के पेड़ के डालियां टूट कर गिर गयी़ विद्यालय के संचालक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मार्च माह में ही स्कूल का निर्माण किया गया था़ अभी गरमी की छुट्टी चल रही है़ विद्यालय खुलने के पूर्व इसे मरम्मत कराया जायेगा़ ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो सके .