मरम्मत के नाम पर काटी जा रही है बिजली

चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं को इन दिनों बिजली नहीं मिल रही है. इस भीषण गर्मी में लोग काफी परेशाान हैं. इटखोरी से पितीज लाईन में दिन में कार्य करने के नाम पर बिजली काट दी जाती है, तो रात में यदा कदा बिजली दी जाती है, वह भी लो वोल्टेज. जिसके कारण उपभोक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 4:04 PM

चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं को इन दिनों बिजली नहीं मिल रही है. इस भीषण गर्मी में लोग काफी परेशाान हैं. इटखोरी से पितीज लाईन में दिन में कार्य करने के नाम पर बिजली काट दी जाती है, तो रात में यदा कदा बिजली दी जाती है, वह भी लो वोल्टेज. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. पत्थलगड्डा के साथ-साथ गिद्धौर प्रखंड के लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. जबकि उपभोक्ता हर माह बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि सांसद, विधायक प्रखंड के लोगों की सुधि नहीं ले रहे हैं. साथ ही चेताया कि बिजली समस्या दूर नहीं की गयी तो आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.

Next Article

Exit mobile version