सिमरिया में नातिया मुशायरा का आयोजन
फोटो – सिमरिया 1 में कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरते मुशायरेसिमरिया. सिमरिया बस्ती के जामियां नजाही रूल इस्लाम मदरसा के मैदान में शनिवार की रात नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अल टिकरा नौजवान कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देश- प्रदेश से आये शायरों ने सारी रात अपना जलवा बिखेरे. […]
फोटो – सिमरिया 1 में कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरते मुशायरेसिमरिया. सिमरिया बस्ती के जामियां नजाही रूल इस्लाम मदरसा के मैदान में शनिवार की रात नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अल टिकरा नौजवान कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देश- प्रदेश से आये शायरों ने सारी रात अपना जलवा बिखेरे. साथ ही लोगों को भरपूर गुदगुदाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेश गंझू ने कहा कि मुशायरा समाज को जोड़ने वाला एक कार्यक्रम है. इस तरह के कार्यक्रम से धर्म के प्रति लोगों में जागरूकता आता है. जिप उपाध्यक्ष श्री देवनंदन साहु ने सभी को साथ मिलजुलकर रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम में कुरान ए पाक की तिलावत की गयी. इसके बाद नातिया कलाम प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम में भागलपुर से आये शहबान सना, मौलाना एकरामुल हक के शानदार पेशकश पर श्रोता झूम उठे. सिमरिया के शमशेर गोहर व आफताब मानपुरी की शायरी में खूब वाहवाही हुई. मुशायरे को संबोधित करते हुए अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी ने बाइबिल, कुरान व रामायण के श्लोक पढे. उन्होंने कहा कि सभी इंसान ईश्वर के संतान हैं, सभी को समाज में मिलजुलकर रहने की जरूरत है. मौके पर बिनोद बिहार पासवान, मो इस्लाम, गुड्डु आलम, मो एनूल, मो मोबिल अंसारी, मो रसिद, महबूब आलम, इलयाक आदि उपस्थित थे.