धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल किया
हंटरगंज़ प्रखंड के भोजपुर गांव निवासी सुनील यादव को रविवार को धारदार हथियार से मारकर आहर में फेंक दिया़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना घर वालों को दी़ परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुनील को लाकर हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया़ जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर कर दिया गया़ इस संबंध में […]
हंटरगंज़ प्रखंड के भोजपुर गांव निवासी सुनील यादव को रविवार को धारदार हथियार से मारकर आहर में फेंक दिया़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना घर वालों को दी़ परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुनील को लाकर हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया़ जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर कर दिया गया़ इस संबंध में परिजनों ने थाना में छतेश्वर यादव, जगदेव यादव, तेतरी देवी व सुनीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया़