गोलियों की आवाज प्रोफेसर कॉलोनी में मची अफरा-तफरी

चतरा. प्रोफेसर कॉलोनी में रविवार की रात गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गयी़ कॉलोनी के समीप स्थित सीआरपीएफ कैंप, डीसी व एसपी आवास के सुरक्षा कर्मी मोरचा संभाल लिये़ तिलकोत्सव में आये लोगों ने जश्न में राइफल से फायरिंग कर रहे थे़ मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और कई लोगों को हथियार सहित हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 4:04 PM

चतरा. प्रोफेसर कॉलोनी में रविवार की रात गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गयी़ कॉलोनी के समीप स्थित सीआरपीएफ कैंप, डीसी व एसपी आवास के सुरक्षा कर्मी मोरचा संभाल लिये़ तिलकोत्सव में आये लोगों ने जश्न में राइफल से फायरिंग कर रहे थे़ मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और कई लोगों को हथियार सहित हिरासत में लिया़ इसके बाद थाना में रख बंदूक की लाइसेंस की जांच कर छोड़ दिया़ कॉलोनी के लोग गोलियों की आवाज से दशहत में आ गये़ एसपी एके झा ने बताया कि अचानक गोलियों की आवाज सुन कर क्षेत्र के लोग दहशत में आ गये़ श्री झा ने बताया कि बरातियों को दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया़

Next Article

Exit mobile version