सेविकाओं ने की 15 दिन छुट्टी देने की मांग
26 सीएच 8 में़- डीसी से मिलने पहुंची सेविकाएं. चतरा. चतरा ग्रामीण की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को डीसी से मिल कर 15 दिन गरमी की छुट्टी देने की मांग की है़ सेविकाओं ने कहा है कि भीषण गरमी के कारण केंद्र आने-वाले छोटे-छोटे बच्चों की तबीयत खराब हो जा रही है़ वहीं लू लगने […]
26 सीएच 8 में़- डीसी से मिलने पहुंची सेविकाएं. चतरा. चतरा ग्रामीण की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को डीसी से मिल कर 15 दिन गरमी की छुट्टी देने की मांग की है़ सेविकाओं ने कहा है कि भीषण गरमी के कारण केंद्र आने-वाले छोटे-छोटे बच्चों की तबीयत खराब हो जा रही है़ वहीं लू लगने की आशंका बनी रहती है़ अभिभावक अपने बच्चों को केंद्र भेजने से इनकार कर रहे हैं़ जिसे देखते हुए केंद्र बंद करने की मांग की है़ आवेदन की प्रतिलिपि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी दी है़ उपायुक्त से मिलने वाले सेविकाओं में गीता देवी, कलावती देवी, रिंकू कुमारी, रेणु देवी, फरहत जहां, सुशीला आर्य, ललीता देवी, राधा रानी, हेमंती देवी, उषा देवी समेत कई सेविकाएं शामिल थी़