सर्पदंश से बच्चे की मौत
प्रतापपुर. प्रखंड के भुज्जी गांव के बीरेंद्र यादव के भतीजा योगी यादव (12) की मौत मंगलवार को सर्पदंश से हो गयी़ उसकी मौत हंटरगंज में इलाज के दौरान हुई़ बीरेंद्र यादव ने बताया कि दोपहर खाना खाकर योगी जमीन पर सो रहा था़ इस दौरान एक विषैले सांप ने डस लिया़ इसके बाद उसे इलाज […]
प्रतापपुर. प्रखंड के भुज्जी गांव के बीरेंद्र यादव के भतीजा योगी यादव (12) की मौत मंगलवार को सर्पदंश से हो गयी़ उसकी मौत हंटरगंज में इलाज के दौरान हुई़ बीरेंद्र यादव ने बताया कि दोपहर खाना खाकर योगी जमीन पर सो रहा था़ इस दौरान एक विषैले सांप ने डस लिया़ इसके बाद उसे इलाज के लिए प्रतापपुर लाया़ जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हंटरगंज रेफर कर दिया गया़ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़