मयूरहंड : परोरिया गांव के युवक राजकुमार दांगी (25) की मृत्यु मुंबई में हो गयी. जानकारी के अनुसार वह गणपति उत्सव देखकर ट्रेन पर सवार होकर अपने आवास जा रहा था.
तभी रेलवे पोल की चपेट में आ गया. घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. गांव में शोक व्याप्त है.