मनरेगा में भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं
मनरेगा आयुक्त ने की वीडिओ कॉन्फे्रंसिंग, कहा 15 जून तक मिट्टी-मोरम पथ व कूप निर्माण पूरा करेंपरियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता ने मनरेगा आयुक्त को संचालित योजनाओं की दी जानकारी 27 सीएच 2 में़- वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल परियोजना पदाधिकारी. चतरा. मनरेगा आयुक्त ने बुधवार को वीडिओ कॉन्फे्रंसिंग कर निर्धारित लेबर बजट के अनुरूप मानव दिवस […]
मनरेगा आयुक्त ने की वीडिओ कॉन्फे्रंसिंग, कहा 15 जून तक मिट्टी-मोरम पथ व कूप निर्माण पूरा करेंपरियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता ने मनरेगा आयुक्त को संचालित योजनाओं की दी जानकारी 27 सीएच 2 में़- वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल परियोजना पदाधिकारी. चतरा. मनरेगा आयुक्त ने बुधवार को वीडिओ कॉन्फे्रंसिंग कर निर्धारित लेबर बजट के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने व 15 जून तक मिट्टी-मोरम पथ, तालाब, कूप का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित परियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता ने मनरेगा आयुक्त को जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी़ श्री गुप्ता ने बताया कि मनरेगा आयुक्त ने बरसात में होने वाली योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देने, मनरेगा योजनाओं की प्राथमिकता, शौचालय निर्माण, पौधरोपण, कुकूट आश्रम, बकरी पालन योजनाओं को स्वीकृति देने की बात कही है़ 31 मार्च 2015 तक जिन योजनाओं का एफटीओ का भुगतान लंबित है. उसका भुगतान एक सप्ताह के अंदर सरकार द्वारा किया जायेगा़ प्रत्येक सप्ताह रोजगार दिवस व प्रतिवेदन विभाग को भेजने, रोजगार सेवक तकनीकी सहायक की बहाली एक माह के अंदर, पंचायत सेवक व मुखिया का डीएससी 20 जून तक मनरेगा में मैच कराने का निर्देश दिया़ एक जुलाई से डीएससी से ही काम करने की बात कही़ मनरेगा आयुक्त ने टॉल फ्री नंबर जारी करने को कहा़ उन्होंने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ मनरेगा जॉब कार्डधारियों का खाता पोस्टऑफिस से धीरे-धीरे बैंक में शिफ्ट करने का निर्देश दिया़