समूह संचालन की दी गयी जानकारी

27 सीएच 3 में ़ प्रशिक्षण देती प्रशिक्षिका.4 में़ – मौके पर उपस्थित लोग. चतरा.एनआरएलएम के तहत डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से विकास भवन में शुरू हुआ़ जिसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित करने की जानकारी दी गयी़ समूह के संचालन के लिए कई तरह की जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:05 PM

27 सीएच 3 में ़ प्रशिक्षण देती प्रशिक्षिका.4 में़ – मौके पर उपस्थित लोग. चतरा.एनआरएलएम के तहत डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से विकास भवन में शुरू हुआ़ जिसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित करने की जानकारी दी गयी़ समूह के संचालन के लिए कई तरह की जानकारी दी गयी़ गुरुवार को खेल के माध्यम से समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा़ प्रशिक्षण में 40 महिला समूह के सदस्यों ने भाग लिया़ प्रशिक्षण रांची से आये पिंकी सिन्हा व सकीलुर रहमान ने दिया़ मौके पर पीएमआरडीएस ताबिस अंजील व सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version