14 की जगह अब 12 घंटे रहेगी नो इंट्री
डीसी ने नो इंट्री के समय सारणी में किया बदलावसिमरिया. नो इंट्री के समय सारणी में डीसी ने बदलाव किया है़ सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक नो इंट्री लगायी जायेगी़ यह निर्णय डीसी, एसपी व ट्रक एसोसिएशन के बैठक में लिया गया़ यह जानकारी एसडीओ सुधीर बाड़ा ने दी़ इसके पूर्व […]
डीसी ने नो इंट्री के समय सारणी में किया बदलावसिमरिया. नो इंट्री के समय सारणी में डीसी ने बदलाव किया है़ सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक नो इंट्री लगायी जायेगी़ यह निर्णय डीसी, एसपी व ट्रक एसोसिएशन के बैठक में लिया गया़ यह जानकारी एसडीओ सुधीर बाड़ा ने दी़ इसके पूर्व सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक नो इंट्री का समय निर्धारित किया गया था़ समय सारणी में संशोधन को लेकर ट्रक व हाइवा एसोसिएशन के लोग डीसी से मिले थे़ साथ ही समय सारणी में संशोधन करने की मांग की थी़ उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ श्री बाड़ा ने जन प्रतिनिधि, ट्रक, हाइवा एसोसिएशन के लोगों के साथ बैठक की़ बैठक में लिये गये प्रस्ताव की जानकारी उपायुक्त को दी गयी़ उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व के समय सारणी में बदलाव करते हुए दो घंटे की छूट दी़ जिससे ट्रक व हाइवा ऑनरों में खुशी है़