होन्हे में बनेगा 55 फीट का मंदिर
टंडवा. प्रखंड के होन्हे गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शिव मंदिर निर्माण को लेकर विधिवत रूप से आधारशिला रखी़ भूमि पूजन पंडित कृष्णा पाठक की देख-रेख में की गयी़ भूमि पूजन में अमृत राम, भुनेश्वर यादव, हुलास यादव, बालकिशुन यादव, किशुन यादव आदि श्रद्धालुओं द्वारा किया गया़ निर्माण कार्य को लेकर रैयत विनोद […]
टंडवा. प्रखंड के होन्हे गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शिव मंदिर निर्माण को लेकर विधिवत रूप से आधारशिला रखी़ भूमि पूजन पंडित कृष्णा पाठक की देख-रेख में की गयी़ भूमि पूजन में अमृत राम, भुनेश्वर यादव, हुलास यादव, बालकिशुन यादव,
किशुन यादव आदि श्रद्धालुओं द्वारा किया गया़ निर्माण कार्य को लेकर रैयत विनोद यादव, यमुना यादव, त्रिवेणी यादव, बंशी महतो आदि ने अपनी रैयती भूमि दान में दी है़ मंदिर का निर्माण 50 लाख की लागत से किया जायेगा़ मंदिर की ऊंचाई 55 फीट होगी़ मंदिर निर्माण ओडि़शा के कलाकारों द्वारा किया जायेगा़ मौके पर समाजसेवी उमेश यादव, राजेंद्र यादव, संजय महतो, रामनंदन यादव, अंदु गंझू, प्रकाश यादव, केदार यादव, अर्जुन राम, सेवा यादव आदि उपस्थित थे़