उज्जवल गौतम व उज्जवल कुमार बने विद्यालय टॉपर
चतरा. जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसइ मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है़ परीक्षा में शामिल सभी 78 छात्र-छात्राएं सफल हुए़ विद्यालय के उज्जवल गौतम व उज्जवल कुमार 10 सीजीपीए अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना़ उन्हें अंग्रेजी, गणित, समाजशास्त्र, हिंदी समेत सभी पांच विषयों में 10 ग्रेड प्वाइंट मिला़ इसके अलावा आनंद कुमार, […]
चतरा. जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसइ मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है़ परीक्षा में शामिल सभी 78 छात्र-छात्राएं सफल हुए़ विद्यालय के उज्जवल गौतम व उज्जवल कुमार 10 सीजीपीए अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना़ उन्हें अंग्रेजी,
गणित, समाजशास्त्र, हिंदी समेत सभी पांच विषयों में 10 ग्रेड प्वाइंट मिला़ इसके अलावा आनंद कुमार, शुभम रजक व सुमन कुमार 9. 8 सीजीपीए अंक लाकर दूसरे स्थान हासिल किया़ जबकि सोनू कुमार, सृष्टि कुमारी भारती, सुनील कुमार, विदिशा घोष, माहिनुर फकरुदीन, प्रिया कुमारी, राजन उरांव व विक्रम कुमार ने 9.6 सीजीपीए अंक लाकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है़ इसके अलावा अन्य सभी छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया़ विद्यालय के प्राचार्य देवेश नारायण ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी़