पुलिस ने बैंक पहुंच भीड़ को किया नियंत्रित

प्रतापपुर 1 में बैंक में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ प्रतापपुर. बीओआइ शाखा में शुक्रवार को ग्राहकों की काफी जुटी थी़ जिससे शाखा के काउंटर में लगा शीशा टूट गया़ शीशा टूटते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गया़ प्रबंधक को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा़ पुलिस शाखा पहुंच कर भीड़ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:04 PM

प्रतापपुर 1 में बैंक में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ प्रतापपुर. बीओआइ शाखा में शुक्रवार को ग्राहकों की काफी जुटी थी़ जिससे शाखा के काउंटर में लगा शीशा टूट गया़ शीशा टूटते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गया़ प्रबंधक को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा़ पुलिस शाखा पहुंच कर भीड़ को काबू में किया़ प्रबंधक ने बताया कि पूरे प्रखंड के लोग बैंक से लेन-देन करते है़ स्टॉफ की कमी के कारण पैसे जमा व निकासी करने के लिए मात्र एक काउंटर है़ जिससे काफी भीड़ लग जाती है़ शाखा में आठ से दस स्टाफ की जरूरत है़ तभी बैंक का काम सुचारु रूप से चल पायेगा़ दूसरी ओर ग्राहकों ने बताया कि पैसे की निकासी समय पर नहीं हो पाती है़ कई दिनों तक बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है़ वृद्धा पेंशनधारी, इंदिरा आवास, मनेरगा मजदूर, आंगनबाड़ी सेविका, नि:शक्त योजना के लाभुकों को पैसे की निकासी करने में काफी दिक्कत होती है़

Next Article

Exit mobile version