नेतरहाट व इंदिरा गांधी प्रवेश परीक्षा में 151 परीक्षार्थी हुए शामिल
29 सीएच 1 में़- परीक्षा मंे शामिल बच्चे. चतरा. राज्य संपोषित बालिका उवि में शुक्रवार को नेतरहाट प्रवेश परीक्षा व इंदिरा गांधी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. नेतरहाट प्रवेश परीक्षा में 109 परीक्षार्थी शामिल हुए़ जबकि 125 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को लेक र फार्म भरा था़ इस तरह 16 बच्चें परीक्षा से अनुपस्थित रहे़ं […]
29 सीएच 1 में़- परीक्षा मंे शामिल बच्चे. चतरा. राज्य संपोषित बालिका उवि में शुक्रवार को नेतरहाट प्रवेश परीक्षा व इंदिरा गांधी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. नेतरहाट प्रवेश परीक्षा में 109 परीक्षार्थी शामिल हुए़ जबकि 125 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को लेक र फार्म भरा था़ इस तरह 16 बच्चें परीक्षा से अनुपस्थित रहे़ं जबकि इंदिरा गांधी प्रवेश परीक्षा में 42 बच्चों ने भाग लिया़ दो बच्चें अनुपस्थित रहे़ शनिवार को भी परीक्षा ली जायेगी़ डीइओ मुक्ति रानी सिंह के नेतृत्व में उक्त दोनों परीक्षा कदाचार मुक्त स शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई़ केंद्राधीक्षक के रूप में चतरा बीइइओ हरेंद्र शर्मा उपस्थित थे़ परीक्षा के सफल संचालन में डीइओ कार्यालय के हेड क्लर्क राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी़