25 हजार घूस लेते धराया सिमरिया का बीएसओ
चतरा : सिमरिया बीएसओ (प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी) महेश चंद्र पांडेय को शुक्रवार को हजारीबाग की निगरानी टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा़ बीएसओ को मारवाड़ी मुहल्ला के चांदमल भवन स्थित आवास से पकड़ा गया़ निगरानी की टीम गिरफ्तार बीएसओ को अपने साथ रांची ले गयी़ सिमरिया प्रखंड के सिकरी गांव की […]
चतरा : सिमरिया बीएसओ (प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी) महेश चंद्र पांडेय को शुक्रवार को हजारीबाग की निगरानी टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा़ बीएसओ को मारवाड़ी मुहल्ला के चांदमल भवन स्थित आवास से पकड़ा गया़ निगरानी की टीम गिरफ्तार बीएसओ को अपने साथ रांची ले गयी़
सिमरिया प्रखंड के सिकरी गांव की डीलर राधा देवी को तीन माह पूर्व दुकान का लाइसेंस मिला था.डीलर से आवंटन के नाम पर बीएसओ ने 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी़ इसकी शिकायत डीलर राधा ने निगरानी विभाग से की थी़