चौकीदारों ने थाना प्रभारी को रात भर कमरे में बंद रखा
चतरा. लावालौंग के चौकीदारों ने थाना प्रभारी को एक कमरे में रात भर बंद रखा़ सुबह सिमरिया इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने लावालौंग पहुंच कर चौकीदारों को समझा-बुझा कर ताला खुलवाया़ किस कारण से थाना प्रभारी को एक कमरे में बंद रखा गया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है़ इंस्पेक्टर श्री चौधरी इस […]
चतरा. लावालौंग के चौकीदारों ने थाना प्रभारी को एक कमरे में रात भर बंद रखा़ सुबह सिमरिया इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने लावालौंग पहुंच कर चौकीदारों को समझा-बुझा कर ताला खुलवाया़ किस कारण से थाना प्रभारी को एक कमरे में बंद रखा गया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है़ इंस्पेक्टर श्री चौधरी इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि अगर चौकीदार शिकायत करते हैं, तो थाना प्रभारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी़ साथ ही कहा कि अब तक कोई मामला उन तक नहीं पहुंचा़ क्या कहते हैं थाना प्रभारी थाना प्रभारी त्रिभुवन राम ने कहा कि कमरा में बंद करने की बात गलत है़ चौकीदार इस तरह का आरोप क्यों लगा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है़ थाना परिसर में किसी तरह का कोई मामला नहीं है़