बाबाजी की पूजा धूमधाम से करने का निर्णय
चतरा. सुपन समाज समिति की बैठक रविवार को पुरानी कचहरी परिसर में अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में समाज के बाबाजी की पूजा धूमधाम से करने का निर्णय लिया़ जिले के समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए कमेटी का गठन किया गया.कमेटी में झुमरा के टुनटुन राम, बेलगडा के अर्जन, गिद्धौर […]
चतरा. सुपन समाज समिति की बैठक रविवार को पुरानी कचहरी परिसर में अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में समाज के बाबाजी की पूजा धूमधाम से करने का निर्णय लिया़ जिले के समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए कमेटी का गठन किया गया.कमेटी में झुमरा के टुनटुन राम, बेलगडा के अर्जन, गिद्धौर के गुड्डू राम, सिमरिया के अनिल राम, चतरा बाजार टांड़ के के तन राम, राजेंद्र राम, सूरज राम व सतीश राम को शामिल किया गया है़ बैठक में सुरेंद्र राम, प्रकाश, राजू, विनोद, संतोष आदि थे.