सम्मलेन को लेकर तिथि निर्धारित
टंडवा. अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज की बैठक तेलियाडीह में हुई़ अध्यक्षता ललित साव ने की व संचालन वीरेंद्र साव ने किया़ छह जून को टंडवा नगर भवन में समाज का सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया़ इसको लेकर प्रत्येक गांव में प्रचार-प्रसार करने को लेकर प्रबुद्ध लोगों को जिम्मा सौंपा गया़ सम्मलेन को लेकर […]
टंडवा. अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज की बैठक तेलियाडीह में हुई़ अध्यक्षता ललित साव ने की व संचालन वीरेंद्र साव ने किया़ छह जून को टंडवा नगर भवन में समाज का सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया़ इसको लेकर प्रत्येक गांव में प्रचार-प्रसार करने को लेकर प्रबुद्ध लोगों को जिम्मा सौंपा गया़ सम्मलेन को लेकर प्रखंड व जिला में तिथि निर्धारित की गयी है़ सदर ग्रामीण में दो, लावालौंग में चार, सिमरिया में आठ जून,मयूरहंड में 12, इटखोरी में 14, गिद्धौर व पत्थलगड्डा में 15, चतरा नगर में 16, हंटरगंज में 18, प्रतापपुर व कुंदा में 20 जून को प्रखंड स्तरीय सम्मेलन होगा़ 21 को चतरा में जिला स्तरीय सम्मेलन किया जायेगा़ मौके पर जिप सदस्य बनवारी साव, विनोद साव, चंद्रदेव साव, महाबीर साव, जितेंद्र कुमार, दुलार साव आदि थे़