बायोमेट्रिक पद्धति शुरू
सिमरिया : बीडीओ लीना प्रिया ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बायोमेट्रिक पद्धति का शुभारंभ किया़ उन्होंने बताया कि इस पद्धति के तहत कर्मियों पदाधिकारी व कर्मियों को सुबह नौ से दस बजे के बीच अपना उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है़ जो पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते है, […]
सिमरिया : बीडीओ लीना प्रिया ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बायोमेट्रिक पद्धति का शुभारंभ किया़ उन्होंने बताया कि इस पद्धति के तहत कर्मियों पदाधिकारी व कर्मियों को सुबह नौ से दस बजे के बीच अपना उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है़ जो पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते है, तो उनके वेतन पर रोक लगा दिया जायेगा़ उन्होंने ससमय प्रखंड पहुंचकर कार्यो का निर्वहन करने का निर्देश दिया़ मौके पर मरियम मांडों, कुमुदनी, अभिषेक कुमार, बासुदेव राम समेत कई कर्मी उपस्थित थे़