चतरा : विकास भवन में डीसी अमित कुमार ने सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की़ जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल हुए़ बैठक में डीसी ने पुलिस पदाधिकारियों को रेड करने से पूर्व सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ साथ ही संबंधित एसडीओ से संपर्क कर सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही.
इस दौरान खनन विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अवैध क्रशरों को एक सप्ताह के अंदर बंद कराने का निर्देश दिया़ साथ ही क्रशर संचालकों पर कार्रवाई करने की बात कही़ डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जंगलों में अवैध पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने, जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे उत्खनन कार्य पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश दिया़ उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण की ओर से दी गयी लाइसेंस की सूची उपलब्ध कराने को कहा़ बैठक में एसडीओ सतीश चंद्रा, एसी इंद्रदेव मंडल, डीएसपी अजय सिन्हा, टंडवा एसडीपीओ अखिलेश वी वरियर, डीएसओ, डीएफओ मधुकर, एके मेहरोत्र आदि उपस्थित थ़े