चार अफीम तस्कर गिरफ्तार, जेल
चतरा : लावालौंग पुलिस ने सोमवार को अफीम तस्करी व उसकी खेती करने के मामले में चारलोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में हुटरू के बेलाटांड़ निवासी संजय यादव, झकसू गंझू, गणौरी गंझू व सोहराय गंझू शामिल है़ पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया़ सभी लोग लगभग एक वर्ष से फरार थ़े […]
चतरा : लावालौंग पुलिस ने सोमवार को अफीम तस्करी व उसकी खेती करने के मामले में चारलोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में हुटरू के बेलाटांड़ निवासी संजय यादव, झकसू गंझू, गणौरी गंझू व सोहराय गंझू शामिल है़
पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया़ सभी लोग लगभग एक वर्ष से फरार थ़े उक्त लोगों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया गया था़
थाना प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस की टीम ने उक्त चारों को धर दबोचा़ टीम में सअनि जवाहीर राम, विनोद कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थ़े
पेड़ से टकराया हाइवा: सिमरिया. बेलगडा के समीप रविवार की देर रात एक हाइवा अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी़ जिसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच गय़े