अनुरागजी समेत चार शवों की अंत्येष्टि

चतरा : भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अनुराग जी, उर्फ आरके, उर्फ डॉक्टर तथा उसके पुत्र संतोष व भतीजा योगेश का अंतिम संस्कार बुधवार की देर रात प्रतापपुर के ननई स्थित श्मशान घाट में किया गया़ दाह-संस्कार में कई लोग शामिल हुए़ योगेश मुखिया तेतरी देवी का पुत्र था़ वहीं स्कॉर्पिओ चालक मो एजाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:07 AM
चतरा : भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अनुराग जी, उर्फ आरके, उर्फ डॉक्टर तथा उसके पुत्र संतोष व भतीजा योगेश का अंतिम संस्कार बुधवार की देर रात प्रतापपुर के ननई स्थित श्मशान घाट में किया गया़ दाह-संस्कार में कई लोग शामिल हुए़
योगेश मुखिया तेतरी देवी का पुत्र था़ वहीं स्कॉर्पिओ चालक मो एजाज के शव को नीमा गांव स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया़ उक्त लोगों का शव बुधवार की रात 10 बजे प्रतापपुर पहुंचा़ परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी पूर्व से कर रखी थी़ दूसरी ओर अनुराग के मारे जाने से प्रतापपुर प्रखंड के कई लोग मायूस हैं. ज्ञात हो कि सोमवार की रात पुलिस मुठभेड़ में सतबरवा में जोनल कमांडर अनुराग जी समेत 12 माओवादी मारे गये थे.