तीन वर्ष से भटका युवक परिजनों से मिला

इटखोरी : थाना प्रभारी एनके सिन्हा और सोशल नेटवर्क के प्रयास से तीन वर्ष से लापता दुर्गा पटेल को उसका परिवार मिल गया. परिवार से मिलते ही परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू भर गये.... गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व राजवर गांव में मुड़कटवा व बच्चा चोर समझ कर दुर्गा पटेल की पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 2:07 AM

इटखोरी : थाना प्रभारी एनके सिन्हा और सोशल नेटवर्क के प्रयास से तीन वर्ष से लापता दुर्गा पटेल को उसका परिवार मिल गया. परिवार से मिलते ही परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू भर गये.

गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व राजवर गांव में मुड़कटवा बच्चा चोर समझ कर दुर्गा पटेल की पिटाई कर दी गयी थी. दुर्गा पटेल मध्य प्रदेश के रिवा जिला अंतर्गत हनुमान शहरपुर तहसील का रहने वाला है.

मंगलवार को उसकी मां बतिसिया पटेल बहन मंजू पटेल ने बताया कि उसका भाई तीन वर्ष पहले भटक गया था. वह मानसिक रोगी है. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. ज्ञात हो कि थाना प्रभारी ने इंटरनेट के माध्यम से दुर्गा पटेल के परिजनों के पते की जानकारी प्राप्त कर ली. दुर्गा पटेल के परिजनों ने थाना प्रभारी और सोशल नेटवर्क के प्रति आभार व्यक्त किया है.

सर्पदंश से महिला की मौत

सिमरिया. प्रखंड के सबानो गांव में सर्प दंश से महिला शीला देवी (28) की मौत रांची में इलाज के दौरान हो गयी. वह राजू राम की पत्नी थी. जानकारी के मुताबिक महिला तीन दिन पहले घास काटने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान जहरीला सांप के डंसने से वह बेहोश हो गयी थी. उक्त महिला की तीन बेटी एक पुत्र है.