जानवरों से लदा ट्रक पुलिस के हवाले किया

टंडवा : थाना क्षेत्र के धनगडा गांव में सोमवार की देर रात जानवरों से लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जानवरों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.... मिली जानकारी के अनुसार, साप्ताहिक सोमवारी बाजार से ट्रक (जेएच 01 एबी 5644) पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 2:19 AM

टंडवा : थाना क्षेत्र के धनगडा गांव में सोमवार की देर रात जानवरों से लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जानवरों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, साप्ताहिक सोमवारी बाजार से ट्रक (जेएच 01 एबी 5644) पर 11 जानवरों को लाद कर बाहर ले जाया जा रहा था. रात 12 बजे के करीब ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.

सहायक अवर निरीक्षक अरुण सिंह ने पशु समेत ट्रक एवं ग्रामीणों के पकड़ में आये ड्राइवर मो जसीम तथा खलासी मो रउफ (कामता निवासी) को कब्जे में कर लिया. थाना प्रभारी विश्रम उरांव ने बताया कि पशु क्रुरता के तहत मो जसीम रउफ पर मामला दर्ज किया जायेगा.

विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश सोनी ने कहा कि आये दिन इस क्षेत्र से जानवरों की तस्करी हो रही है. अगर इस पर रोक नहीं लगा तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कुलदीप साव, संजीत गुप्ता, अवध राज, दिनेश, धनंजय समेत बजरंग दल के कई सदस्य उपस्थित थ़े.