ऑफर विजेता को 4.95 लाख में मिला ट्रैक्टर

हंटरगंज 1 में़- चाबी सौंपते जिप सदस्य.हंटरगंज. जिप सदस्य सुनील दास ने मंगलवार को आयसर ट्रैक्टर कंपनी के ऑफर विजेता मंजरी निवासी प्रमोद कुमार को ट्रैक्टर की चाबी दी़ कंपनी द्वारा पांच लाख, 65 हजार की जगह चार लाख, 95 हजार रुपये में टै्रक्टर उपलब्ध करया गया़ 70 हजार रुपये ऑफर में किसान प्रमोद सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

हंटरगंज 1 में़- चाबी सौंपते जिप सदस्य.हंटरगंज. जिप सदस्य सुनील दास ने मंगलवार को आयसर ट्रैक्टर कंपनी के ऑफर विजेता मंजरी निवासी प्रमोद कुमार को ट्रैक्टर की चाबी दी़ कंपनी द्वारा पांच लाख, 65 हजार की जगह चार लाख, 95 हजार रुपये में टै्रक्टर उपलब्ध करया गया़ 70 हजार रुपये ऑफर में किसान प्रमोद सिंह को मिला़ सत्येंद्र सिंह के मकान में स्थित मेसर्स मां अंबे ट्रैक्टर शो रूम में चाबी दी गयी़ मौके पर संचालक अवध कुमार, मंटू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे़