शहजाद का नि:शक्त प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू
2 सीएच 3 में़- नि:शक्त शहजाद. चतरा. माओवादी हमले में नि:शक्त हुए अव्वल मुहल्ला निवासी मो मजहर अली उर्फ शहजाद का मंगलवार को सदर अस्पताल में नि:शक्ता प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई़ 13 मार्च 2014 को प्रतापपुर के दुलकी नदी के समीप माओवादी हमले में शहजाद का एक पैर कट गया था़ अपने […]
2 सीएच 3 में़- नि:शक्त शहजाद. चतरा. माओवादी हमले में नि:शक्त हुए अव्वल मुहल्ला निवासी मो मजहर अली उर्फ शहजाद का मंगलवार को सदर अस्पताल में नि:शक्ता प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई़ 13 मार्च 2014 को प्रतापपुर के दुलकी नदी के समीप माओवादी हमले में शहजाद का एक पैर कट गया था़ अपने पैसे से कृत्रिम पैर लगा कर अपने आप को चलने लायक बनाया़ शहजाद ने बताया कि घटना के एक साल बाद भी मुआवजे की राशि नहीं मिली़ नौकरी के लिए रांची हेड क्वार्टर का कई बार चक्कर लगा चुके है़ उसका दाहिना आंख भी खराब है़ नौकरी नहीं मिलने से वह एक-एक पैसे के लिए मोहताज है़