अकीदत से मनाया गया शब-ए-बरात

चतरा. जिले में शब-ए-बरात अकीदत के साथ मनाया गया़ मंगलवार की शाम से ही लोग इबादत में जुट गये थे़ रात भर मसजिद गुलजार रहे. कुरान पाक की तिलावत व नमाज की अदायगी में लोग जुटे रहें़ सुबह फजर की नमाज के बाद व उससे पहले लोग कब्रिस्तान गये़ जिले के सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, प्रतापपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

चतरा. जिले में शब-ए-बरात अकीदत के साथ मनाया गया़ मंगलवार की शाम से ही लोग इबादत में जुट गये थे़ रात भर मसजिद गुलजार रहे. कुरान पाक की तिलावत व नमाज की अदायगी में लोग जुटे रहें़ सुबह फजर की नमाज के बाद व उससे पहले लोग कब्रिस्तान गये़ जिले के सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, प्रतापपुर, मयूरहंड, लावालौंग, कान्हाचट्टी, कुंदा में भी शब-ए-बरात धूमधाम से मनाया गया़ हंटरगंज. प्रखंड में शब-ए-बरात धूमधाम से मनाया गया़ मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने रात भर जग कर कुरान की तिलावत, नफील नमाज अदा की गयी़ कब्रिस्तान जाकर लोगों ने दुआ मांगी़ बुधवार को दिन भर रोजा रखा़ प्रखंड के पांडेयपुरा, डटमी, साई, गोडवाली, केदली, उचला, मीरपुर समेत अन्य सभी मसजिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया़ जामा मसजिद के इमाम मो जाबीर ने बताया कि शब-ए-बरात मुसलिम धर्मावलंबियों के लिए बेहतर रात होती है़ इस रात में मुसलमान अपने गुनाहों का तौबा व मखीरत की दुआ मांगते है़ मौके पर बच्चों ने पटाखे छोडे़ व आतिशबाजी की़

Next Article

Exit mobile version