17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल 25 मेधावी बच्चों का चयन करेगी

टंडवा. मगध आम्रपाली कार्यालय में एसओपी एसटी घोष ने बताया कि सीसीएल के लाल योजना अंतर्गत इस बार 11 के जगह 25 बच्चों को लिया जायेगा़ जिसमें 15 मेधावी बच्चे विस्थापित, प्रभावित व सीसीएल कर्मी के परिवार के होंगे़ जिनकी पढ़ाई व आइटीआइ परीक्षा, कोचिंग के आलवा सीसीएल वहन करेंगी़ वहीं दस मेधावी बच्चे झारखंड […]

टंडवा. मगध आम्रपाली कार्यालय में एसओपी एसटी घोष ने बताया कि सीसीएल के लाल योजना अंतर्गत इस बार 11 के जगह 25 बच्चों को लिया जायेगा़ जिसमें 15 मेधावी बच्चे विस्थापित, प्रभावित व सीसीएल कर्मी के परिवार के होंगे़ जिनकी पढ़ाई व आइटीआइ परीक्षा, कोचिंग के आलवा सीसीएल वहन करेंगी़ वहीं दस मेधावी बच्चे झारखंड के अन्य क्षेत्रों से लिए जायेंगे़ जिनका आइआइटी परीक्षा की कोंचिंग मुफ्त करायी जायेगी़ बताया गया कि इसके लिए चयन परीक्षा 12 जून को होगी़ छह जून तक छात्र स्थानीय सीसीएल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है़ मैट्रिक परीक्षा में सीबीएसइ के नाइन सीजीपीए व झारखंड तथा आइसीएससी बोर्ड में 85 प्रतिशत के ऊपर अंक लाने वाले छात्र ही इसका लाभ ले सकेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें