झामुमो नेता का अनशन जारी
टंडवा 2 में अनशन पर बैठे संतोष नायक व अन्य.टंडवा. अपने चार सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे झामुमो केंद्रीय सदस्य संतोष नायक व अजीत नायक का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा़ दूसरे दिन चिकित्सा प्रभारी बलराम मुखी द्वारा अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच की गयी़ संतोष नायक का बीपी लो बताया जा रहा […]
टंडवा 2 में अनशन पर बैठे संतोष नायक व अन्य.टंडवा. अपने चार सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे झामुमो केंद्रीय सदस्य संतोष नायक व अजीत नायक का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा़ दूसरे दिन चिकित्सा प्रभारी बलराम मुखी द्वारा अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच की गयी़ संतोष नायक का बीपी लो बताया जा रहा है़ मौके पर श्री नायक ने बताया कि 11-12 में इंदिरा आवास के एकरारनामा में भारी गड़बड़ी हुई है़ जिसमें पंचायत सेवक देवनंदन पासवान द्वारा गलत तरीके से आमसभा सूची से अलग हट कर कुछ लोगों का इंदिरा आवास का एकरारनामा किया गया है़ मौके पर प्रभु पासवान, रंजीत नायक, बिरजू प्रजापति, नरेंद्र प्रताप, कृष्णा उरांव, कैली देवी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे़