रिमझिम बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम
3 सीएच 6 में़- रिमझिम बारिश का नजारा.चतरा. जिले में बुधवार को तेज हवा व आंधी के साथ रिमझिम बारिश हुई़ जिससे मौसम खुशनुमा हो गया़ वहीं लोगों को गरमी से राहत मिली़ मालूम हो कि पिछले दस दिनों से भीषण गरमी व लू के थपेड़ों से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था़ बिजली […]
3 सीएच 6 में़- रिमझिम बारिश का नजारा.चतरा. जिले में बुधवार को तेज हवा व आंधी के साथ रिमझिम बारिश हुई़ जिससे मौसम खुशनुमा हो गया़ वहीं लोगों को गरमी से राहत मिली़ मालूम हो कि पिछले दस दिनों से भीषण गरमी व लू के थपेड़ों से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था़ बिजली की आंख मिचौनी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था़ एक घंटे तक हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी है़