एक सप्ताह से एनएच100 पर गिरा है पोल व तार
सिमरिया 1 में एनएच-100 में गिरा पोल व ताऱ सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग पथ एनएच-100 में लिपदा के पास एक सप्ताह से पोल व तार टूट कर सड़क पर पड़ा है़ जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग व एनएच के पदाधिकारियों को कई बार दी़ लेकिन आज तक किसी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 21, 2015 1:07 PM
सिमरिया 1 में एनएच-100 में गिरा पोल व ताऱ सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग पथ एनएच-100 में लिपदा के पास एक सप्ताह से पोल व तार टूट कर सड़क पर पड़ा है़ जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग व एनएच के पदाधिकारियों को कई बार दी़ लेकिन आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आते-जाते है़ मालवाहक वाहन, यात्री बस व बड़ी वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है़ इधर, इसी पथ में बिरहू से लेकर हडि़यो तक पुल के लिए संवेदक द्वारा तीन जगहों पर गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है़ जिससे वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है़ डायवर्सन भी सही ढंग से नहीं बनाया गया है़ एक माह पूर्व बिरहू के पास बन रहे पुल के डायवर्सन में एक टैंकर के पलट जाने से 20 हजार लीटर डीजल बह गया था़
...
ये भी पढ़ें...
January 13, 2026 7:47 PM
January 13, 2026 7:45 PM
January 13, 2026 7:43 PM
January 11, 2026 10:11 PM
January 11, 2026 9:56 PM
January 11, 2026 9:55 PM
January 11, 2026 9:53 PM
January 11, 2026 9:52 PM
January 11, 2026 9:51 PM
January 10, 2026 8:55 PM
