कई चापाकल खराब, लोग परेशान
हंटरगंज 1 में- खराब पड़ा चापाकल. हंटरगंज. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित चापाकल में फ्लोराइड व आयरन की मात्रा अधिक होने से लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है़ यहां के लोग 500 मीटर दूर बाजार टांड़ से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं़ वहीं बगल में स्थित एक चापाकल तीन माह […]
हंटरगंज 1 में- खराब पड़ा चापाकल. हंटरगंज. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित चापाकल में फ्लोराइड व आयरन की मात्रा अधिक होने से लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है़ यहां के लोग 500 मीटर दूर बाजार टांड़ से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं़ वहीं बगल में स्थित एक चापाकल तीन माह से खराब है़ ग्रामीण जनार्दन सिंह ने इसकी सूचना कई बार जल सहिया व मुखिया को दी़ पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया़ इस चापाकल से करीब 25 घर के लोग प्यास बुझाते थे़ प्रखंड के भोजपुर गांव में भी पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा है़ गेंदा आहर के पास स्थित चापाकल तीन माह से खराब है़ लोग करीब छह सौ मीटर दूर शिव मंदिर के पास स्थित चापाकल से पानी लाकर प्यास बुझा रहे है़ं भोजपुर के ग्रामीणों ने खराब चापाकल को शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है़