डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी दी

5 सीएच 10 में़- बैठक करते एसपी. चतरा. समाहरणालय स्थित एसपी ऑफिस में शुक्रवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने व्यवसायियों के साथ बैठक की़ बैठक में श्री झा ने उनको डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी दी़ साथ ही नो इंट्री के निर्धारित समय मंे किसी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी ली़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

5 सीएच 10 में़- बैठक करते एसपी. चतरा. समाहरणालय स्थित एसपी ऑफिस में शुक्रवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने व्यवसायियों के साथ बैठक की़ बैठक में श्री झा ने उनको डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी दी़ साथ ही नो इंट्री के निर्धारित समय मंे किसी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी ली़ उन्होंने शहर में अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश देते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही़ मौके पर कई व्यवसायी उपस्थित थे़