अपहरण के मामले में महिला को जेल
चतरा. सदर पुलिस ने रविवार को अपहरण के एक मामले में तपेज गांव निवासी स्व सीताराम रविदास की पत्नी बसंती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ महिला कई माह से फरार थी़ उक्त महिला के खिलाफ दो फरवरी 2015 को उसी गांव के ही कमल भुइयां ने अपनी पुत्री खुशबू कुमारी का अपहरण कर […]
चतरा. सदर पुलिस ने रविवार को अपहरण के एक मामले में तपेज गांव निवासी स्व सीताराम रविदास की पत्नी बसंती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ महिला कई माह से फरार थी़ उक्त महिला के खिलाफ दो फरवरी 2015 को उसी गांव के ही कमल भुइयां ने अपनी पुत्री खुशबू कुमारी का अपहरण कर जबरन शादी कराने का मामला दर्ज कराया था़ इस मामले में पुलिस पूर्व में ही कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़