इंदुमती में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता आठ अक्तुबर से

चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि में रविवार को खेलकूद से संबंधित बैठक हुई. इस मौके पर हजारीबाग विभाग के संभाग निरीक्षक गोपेश घोष ने विद्यालय प्रबंधन को खेलकूद से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये़ श्री घोष ने बताया कि आठ अक्तूबर से 11 अक्तूबर 2015 को इंदुमती टिबड़ेवाल विद्यालय में प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 8:07 PM

चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि में रविवार को खेलकूद से संबंधित बैठक हुई. इस मौके पर हजारीबाग विभाग के संभाग निरीक्षक गोपेश घोष ने विद्यालय प्रबंधन को खेलकूद से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये़ श्री घोष ने बताया कि आठ अक्तूबर से 11 अक्तूबर 2015 को इंदुमती टिबड़ेवाल विद्यालय में प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा़ प्रतियोगिता में विद्या भारती द्वारा संचालित झारखंड के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे़ उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विद्यालय के शिक्षक व बच्चों ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में योग शिविर में भाग लिया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक डॉ विजय कुमार अग्रवाल, सचिव मुकेश साह, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा, प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी आदि थे़ क्रिकेट में दशम स की टीम विजयी इस मौके पर विद्यालय के कक्षा दशम अ व दशम स के बीच बाबा घाट मैदान में इंदुमती प्रीमियर लीग मैच खेला गया़ इसमेंं दशम स ने निर्धारित 10 ओवर में 81 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी दशम अ की टीम 75 रन पर ऑल आउट हो गयी़ मैन ऑफ द मैच का खिताब आयुष को दिया गया़ कॉमेंट्री की भूमिका कला आचार्य किशोर राय व अंपायर की भूमिका संदीप कुमार व मनीष कुमार ने निभायी़

Next Article

Exit mobile version