पांच तक मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो आंदोलन
फोटो : टंडवा 5 में एनटीपीसी रैयतों की बैठक़टंडवा. एनटीपीसी प्रभावितों की बैठक रविवार को गाड़ीलौंग में हुई़ अध्यक्षता मुखिया पियासा देवी ने की व संचालन नईमउद्दीन ने किया़ बैठक में राहम, कामता, दुुंदुआ, नयीपारम व गाड़ीलांैग के रैयतों ने भाग लिया़ निर्णय लिया गया कि पकरी बरवाडीह की तर्ज पर टंडवा एनटीपीसी में भी […]
फोटो : टंडवा 5 में एनटीपीसी रैयतों की बैठक़टंडवा. एनटीपीसी प्रभावितों की बैठक रविवार को गाड़ीलौंग में हुई़ अध्यक्षता मुखिया पियासा देवी ने की व संचालन नईमउद्दीन ने किया़ बैठक में राहम, कामता, दुुंदुआ, नयीपारम व गाड़ीलांैग के रैयतों ने भाग लिया़ निर्णय लिया गया कि पकरी बरवाडीह की तर्ज पर टंडवा एनटीपीसी में भी मुआवजा 15 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रुपये करने को लेकर आंदोलन किया जायेगा़ साथ ही एनटीपीसी के विस्थापितों को नौकरी देने, छूटे हुए पेड़, कुआं व मकान का अविलंब भुगतान करने की मांग उठी़ निर्णय लिया गया कि उक्त मांगों पर अगर एनटीपीसी पांच जुलाई तक विचार नहीं किया, तो आंदोलन करेंगे़ रैयत तिलेश्वर साव ने कहा कि पूर्व में हुई समझौता वार्ता में एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि एनटीपीसी पकरी बरवाडीह की तर्ज पर सभी मुआवजा व अन्य लाभ रैयतों को मिलेगा़ श्री साव ने कहा कि बिना आंदोलन के एनटीपीसी रैयतोें को अधिकार नहीं देगी़ मौके पर महेश राम, सत्यनारायण बरैय, वीरेंद्र साव, शंभु बरैय, मो जाम, मो अजीज, गोपाल साव, डोमन साव, मनोज राणा आदि थे़