योग से होने वाले फायदे की जानकारी दी
फोटो : टंडवा 6 में योग शिविर में शामिल लोग़ टंडवा. आर्ट ऑफ लिविंग भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, एनएसएस, आरएसएस व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय योग शिविर लगाया गया़ इस मौके पर योग शिक्षक जयप्रकाश रजक ने लोगों को योगाभ्यास कराया़ योग से होने वाले फायदे की जानकारी दी़ […]
फोटो : टंडवा 6 में योग शिविर में शामिल लोग़ टंडवा. आर्ट ऑफ लिविंग भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, एनएसएस, आरएसएस व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय योग शिविर लगाया गया़ इस मौके पर योग शिक्षक जयप्रकाश रजक ने लोगों को योगाभ्यास कराया़ योग से होने वाले फायदे की जानकारी दी़ कस्तूरबा विद्यालय में भी योग शिविर लगाया गया़ मौके पर प्रो विगुल प्रसाद, डॉ बलराम मुखी, डॉ अभिषेक , अक्षयवट पांडेय, बालकिशुन यादव, विजय चौबे, वार्डेन सोनी कुमारी आदि थे.