नाला का पानी पी रहे हैं ग्रामीण
सिमरिया : राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी सुधांशु सुमन ने गुरुवार को प्रखंड की जांगी पंचायत का दौरा किया. इस क्रम में करहनीबाद के ग्रामीणों ने बताया कि सुयरबोथवा नाला से गंदा पानी पीना पड़ता है. गांव में एक भी चापाकल नहीं है. करहनीबाद की आबादी करीब 50-60 है. जसमा देवी (70 […]
सिमरिया : राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी सुधांशु सुमन ने गुरुवार को प्रखंड की जांगी पंचायत का दौरा किया. इस क्रम में करहनीबाद के ग्रामीणों ने बताया कि सुयरबोथवा नाला से गंदा पानी पीना पड़ता है.
गांव में एक भी चापाकल नहीं है. करहनीबाद की आबादी करीब 50-60 है. जसमा देवी (70 वर्षीय) ने बताया कि जब से ब्याह कर आयी है, तब से उस नाला का पानी पी रही है. अपने दो बेटियों की शादी सुयरबोथवा नाला के पानी से ही की थी.
12 वर्ष पूर्व गंदा पानी पीने से जमुनी देवी की मौत हो गयी थी. मौके पर प्रदीप भारती, सावित्री देवी, अंजू देवी, नीतू देवी, शिवशंकर यादव, मनोज साव, मोहन कुमार यादव आदि ने गांव में चापाकल लगाने की मांग की. थाली गांव के लोगों ने कहा कि नदी का पानी पीना पड़ता है. श्री सुमन ने ग्रामीणों को पेयजल की समस्या दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिलने की बात कही. कहा कि एक साल के अंदर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा.
इटखोरी : बेलहरी गांव में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रकाश दास ने की. बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई. मौके पर कामदेव दास, रामवृक्ष दास, सुनील दास आदि उपस्थित थ़े.
पत्थलगड्डा : लेंबोइया मंदिर में गुरुवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था की बैठक जिला महासचिव प्रताप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई़ इसमें कई निर्णय लिये गये. बैठक में सुदर्शन राम, किशोरी राम, नरेश यादव आदि उपस्थित थ़े 29 नवंबर को पुन: बैठक करने का निर्णय लिया गया है.
;mso-bidi-language:HI;mso-no-proof:no’>आदि मौजूद थे.